Top websites and their founders "सर्वोत्तम वेबसाइट और उनके संस्थापक "




INTERNET..


 Robert E. kahn

  Vint Cerf
अविष्कारक--
 Robert E Kahn
Vint Cerf
इस संसार में जैसे जैसे मनुष्य की ज़िंदगी बढ़ रही है वैसे ही हमारी ज़िन्दगी के साथ एक चीज इतनी तेज़ी से
बढ़ रही है की इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो गया है की यह कहाँ रुकेगी | कुछ समय  पहले इसका ज्यादा विस्तार नहीं था लेकिन समय के साथ-साथ इसकी ज्यादा जरूरत होने लग्गी है आज के युग में इसके बिना सोचना मानो कुछ भी नहीं है जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है इंटरनेट"Internet" की और इंटरनेट आज के समय में इतना इस्तेमाल हो रहा है की इसके बिना लोग 1 मिनट भी नहीं रह सकते और चीन में तो इंटरनेट की लत लगने वालों के लिए कैंप भी लगाए जाते है लोगों को इंटरनेट की लत इतनी ज्यादा लग चुकी है की वो हर काम अपना इंटरनेट पर ही करना चाहते है फिर चाहे वो शॉपिंग से लेकर सब्ज़ी खरीदना ही क्यों न हो

लोगों के पास इंटरनेट पर काम करने का सबसे बड़ा कारण है यह है की अपने काम को एक जगह पर बैठकर ही कर सकते है इंटरनेट एक ऐसी सेवा है जिसके द्वारा सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता है इंटरनेट पर हमें सारी जानकारी हासिल हो जाती है जिसकी हमें जरूरत हो सबकुछ मिल जाता है

और अगर हम इंटरनेट का सही इस्तेमाल करें तो तो यह हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है और अगर गलत इस्तेमाल करेंगे तो नुक्सान भी बहुत है पर यह हमारे फायदे के लिए ही बनाया गया है
सबसे पहले इंटरनेट की पहली वेबसाइट 6 अगस्त 1991 में लॉन्च हुयी थी और इंटरनेट का सबसे पहले आविष्कार 1969 में डी डी डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स द्वारा किया गया था उसके बाद इंटरनेट का पहला नेटवर्क 1969 में ब्रिटिश डाकघर में बनाया गया था हम इंटरनेट पर अपने ब्राउज़र से बहुत सी वेबसाइट्स ओपन करते है  और अपने काम की वेबसाइट को ओपन करके अपना आवश्यक काम करते है लेकिन आपको पता नहीं होगा दोस्तों जो websites हम ओपन करते है या इस्तेमाल करते है और जो गूगल सर्च में आती है वो सिर्फ 5% ही है बाकी की 95% ऐसी websites  है जो हम कभी ओपन ही नहीं करते  या साधारण ब्राउज़र से ओपन नहीं कर सकते ||

इंटरनेट का उपयोग हम सभी लोग अपने फायदों के लिए करते है कोई अपना बिज़नेस करता है तो कोई अपने रिलेटिव्स के टच में रहता है मतलब सभी अपने अपने कामों में मशगुल है और आपको इंटरनेट के रोचक तथ्यों से भी परिचित भी करवा देते है जो शायद आपको ना पता हो बर्खुरदार।।।

इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य""(1) इंटरनेट का पहला रजिस्टर्ड डोमेन नाम Symbolics.Com है

(2) इंटरनेट पर पहली वेबसाइट 6 अगस्त 1991 को शुरू हुयी और उस वेबसाइट का नाम "Info.Cern .Ch" था|

(3) चीन में इंटरनेट की बुरी लत से परेशान लोगों का इलाज़ किया  है इसे मानसिक बिमारी के तौर पर लिया
जाता है |

(4) दुनिया भर में हर दिन 30 हज़ार websites हैक होती है

(5) इंटरनेट पर प्रत्येक सेकंड में करीब 24,00,000 ईमेल भेजे जाते है

(6) व्हाट्सप्प पर प्रत्येक सेकंड में करीब 2,50,000 मैसेज भेजे जाते है

(7) एक सेकंड में यूट्यूब पर करीब 1,00,000 videos देखे जाते है

(8) प्रत्येक सेकंड में गूगल पर करीब 60,000 से भी ज्यादा सर्च किये जाते है

(9) फेसबुक पर हर सेकंड में करीब 50,000 से भी ज्यादा लाइक्स होते है

(10) प्रत्येक सेकंड में स्काइप पर 1900 कॉल किये जाते है

(11) प्रत्येक सेकंड में इंस्टाग्राम पर करीब 2000 फोटो अपलोड किये जाते है

(12) इंटरनेट का पहला ईमेल 1971 में रे टॉमलिंसन द्वारा भेजा गया था

(13) इंटरनेट पर 37% से भी अधिक पोर्न वेबसाइट है

(14) सभी ईमेल संदेशों में 70% संदेश स्पैम होते है

(15) ट्विटर पर प्रत्येक सेकंड में 10,000 ट्वीट किये जाते है

(16) यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा गया वीडियो " गंगनम स्टाइल song " है जिसको अभी तक 2,573,367,187 से भी अधिक बार देखा गया है

(17) यूट्यूब पर पहला वीडियो "Me At Zoo" के नाम से 23 अप्रेल 2005 को जावेद करीम द्वारा अपलोड किया  गया था

(18) हर मिनट में 204 मिलियन ईमेल भेजे जाते है

(19) फिलीपींस में दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में सबसे धीमा इंटरनेट चलता है
यहाँ महज 3.54 MBPS की स्पीड से इंटरनेट चलता है

(20) 1991 से पहले इंटरनेट पर एक भी वेबसाइट नहीं थी जबकि इंटरनेट पर आज करीब 100 करोड़ से भी ज्यादा वेबसाइट है और लगातार इन गिनती में इजाफा भी हो रहा है

WWW...


Tim Berners-Lee

   Robert Cailliau
अविष्कारक "Inventors"-- Tim Berners-Lee , Robert Cailliau
 
स्थापना "Inception"-- 1989/1990
 
 
world wide web " एक ऐसा जानकारी  का स्थान  है  जहाँ दस्तावेजो और अन्य  वेब संसाधनो  की पहचान
यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर्स द्वारा की जाती है ,जो hypertext लिंक द्वारा  एक दूसरे से जोड़ा गया है
और इंटरनेट के माध्यम से यहाँ पहुंचा जा सकता है


GOOGLE...

     
        Larry page
      
        Sergey Brin
      
         CEO "Sunder Pichai "
अविष्कारक-- Larry Page , Sergey Brin
स्थापना-- 4 सितम्बर 1998 "Menlo Park California "United States "
मुख्यालय-- Mountain View ,California "United States "
CEO -- Sunder Pichai "02 अक्टूबर 2015 "
Google LLC एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रद्योगिकी कम्पनी है
जो इंटरनेट से संबधित सेवाओं और उत्पादों में माहिर है
इनमें ऑनलाइन विज्ञापन तकनीकों ,खोज ,क्लाउड कंप्यूटिंग , सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर शामिल है

FACEBOOK...


         Mark Zuckerberg
  
               Eduardo Saverin

   
      Andrew McCollum  
 
      Chris Hughes
    
       Dustin Moskovitz

   अविष्कारक--
 Mark Zuckerburg
  Eduardo Saverin
  Andrew McCollum
  Chris Hughes
 Dustin Moskovitz
स्थापना --फरवरी 2004 "Cambridge Massachusetts "United States "
मुख्यालय -- Menlo Park California " United States "
 फेसबुक एक अमेरिकी फॉर प्रॉफिट कारपोरेशन और मेनलो पार्क ,
कैलिफ़ोर्निया में आधरित एक ऑनलाइन सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग सेवा है
 जो लोगों को एक दूसरे से जोड़े रखती है

YOUTUBE...
                            

 Jawed karim
 
    Chad Hurley
 
    Steve Chen
अविष्कारक --
 Jawed Krim
Chad Harley
 Steve Chen
स्थापना--14 फरवरी 2005 ,San Mateo, California "United States "
CEO--Susan Wojcicki "5Feb 2014 "
यूट्यूब एक अमेरिकी वीडियो साझाकरण वेबसाइट है
जिसका "सेन ब्रूनो" कैलिफ़ोर्निया में मुख्यालय है
यह सेवा तीन पूर्व पेपैल कर्मचारियों -Jawed Karim ,Chad Hurley ,और Steve Chen द्वारा फरवरी 2005 में बनाई गयी थी

Whatsapp..
.


     Jan koum
 
      Brian Acton
अविष्कारक--
Jan Kaum
Brian Acton
CEO-Jan Kaum
स्थापना--24 फरवरी 2009
मुख्यालय--Mountain View California "United States"
व्हाट्सप्प मैसेंजर एक फ्रीवेयर और क्रॉस प्लेटफॉर्म इंस्टेंट मेस्सेंजिंग और वॉइस ऑन
आईपी  सर्विस है आवेदन पाठ सन्देश और आवाज़ कॉल भेजने , साथ ही वीडियो कॉल ,
चित्र और अन्य मीडिया , दस्तावेज और उपयोगकर्ता स्थान की अनुमति देता है
जिससे हम अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के टच में रहते है


Gmail...



अविष्कारक--Paul Buchheit
 Launched date-- 1 अप्रैल 2004
जीमेल एक निशुल्क, विज्ञापन समर्थित ईमेल सेवा है जो गूगल द्वारा विकसित है
उपयोगकर्ता वेब पर और आंड्रोइड और आईओएस के लिए मोबाइल एप,
 के साथ साथ तीसरे पक्ष के कार्यक्रमों के जरिए जीमेल एक्सेस कर सकते है

Amazon...
 


अविष्कारक-- Jeff Bezos
स्थापना -- 5 जुलाई 1994  Seattle Washington "United States "
मुख्यालय -- Settle Washington "United States"
सीएटल वाशिंगटन में स्तिथ एक अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक्स हुए कॉमर्स और क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी है
यह कंपनी दुनियाभर में अपने प्रोडक्ट सेल करती है और यूनाइटेड स्टेट्स में यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है जिसके पास अपने निजी एम्प्लॉयी "541,900 Employees" है  इस कंपनी को 5 जुलाई 1994 को जेफ्फ बेज़ोस के द्वारा स्थापित की  गयी था  |

Apple...


    Steve Jobs

    Ronald G. Wayne
  
       Steve Wozniak              
अविष्कारक--
Steve jobs
Ronald G. Wayne
Steve Wozniak
स्थापना/मुख्यालय  --1 अप्रैल 1976 Cupertino california "United States"
एप्पल एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रद्योगिकी कम्पनी है जिसका मुख्यालय कैप्चारिनो कैलिफ़ोर्निया में है
जो उपभोगता इलेक्ट्रॉनिक्स,कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन सेवाओं को डिज़ाइन करता है और अपने प्रोडक्ट को बेचता है दुनियाभर में और क्या आप जानते है एप्पल राजस्व "आमदनी" के तौर पर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी प्रद्योगिकी कंपनी है
दुनिया की बड़ी बड़ी कम्पनियाँ अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए टीवी ,अखबार और इंटरनेट पर तरह तरह के विज्ञापन देती है पर शायद एप्पल ही दुनिया की एक ऐसी कंपनी है जिसे यह सब करना नहीं पड़ता बल्कि इसके प्रोडक्ट मार्किट में आने से पहले ही बुक हो जाते है  और लोग इन प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए घंटो लाइन में भी खड़े रहते है

 Apple Company--एप्पल कंपनी ने अपनी बेहतरीन छवि अपनी बेहतरीन टेक्नोलॉजी से बनाई है
एप्पल कंपनी के "आईमैक " मेंकिटोस "एप्पल-2 "आईफोन " आईपॉड "आईपेड "ने पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है आइये आपको इस कंपनी से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों से अवगत करवाते है | |
  (1) एप्पल कंपनी की स्थापना स्टीव जॉब्स ने अपने दो साथियों स्टेफेन वोजनेक और रोनाल्ड वैन  के साथ मिलकर 1 अप्रैल 1976 को की थी उस समय स्टीव जॉब्स की उम्र केवल 21 साल  थी |

(2) आपको जानकर हैरानी होगी की स्टीव जॉब्स ने एप्पल कंपनी को सिर्फ 1300 डॉलर की शुरआती लागत से अपने घर के गैराज से शुरू किया था

(3) एप्पल कंपनी का पहला प्रोडक्ट Apple-1 Computer था एप्पल 1 को सफल बनाने के लिए तकनीक और डिजाइन का जिम्मा वॉजनेक के पास था जबकि मार्केटिंग का जिम्मा स्टीव के पास |

(4) रोनाल्ड वैन ने  कंपनी की स्थापना के 2 हफ्ते बाद ही अपने शेयर सिर्फ 800 डॉलर में बेचकर कंपनी से अलग हो गए उनके शेयर की कीमत आज लगभग 60 अर्ब डॉलर यानी की 4  लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा है         

(5) साल 2014 में एप्पल ने हर दिन लगभग 3 लाख  हज़ार के बेचे |

(6) एप्पल कंपनी हर एक मिनट में करीब 25 से 30 लाख रूपए कमाती है

(7) अगर आप अपने एप्पल फ़ोन को हर दिन फुल चार्ज करेंगे तो यह पुरे साल में केवल 50 रूपए की बिजली खपत करेगा

(8) एप्पल के हर iphone में 0.034 ग्राम सोना और 0.34 ग्राम चांदी होती है

(9) दुनिया भर में एप्पल कंपनी के लघभग 1 लाख 15 हज़ार कर्मचारी है जिनमें से अधिकतर भारतीय ही है

(10) एप्पल macbook की बैटरी बुलेटप्रूफ होती है यानी  अगर आपको कोई गोली मारे और आपकी अच्छी किस्मत की वजह  से वो गोली Macbook पर आकर लगे तो आपकी जान बच सकती है


धन्यवाद दोस्तों --
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये,
 तो प्लीज कमेंट और शेयर जरूर करें
थैंक यू ----

    

Post a Comment

0 Comments