Dwayne Johnson Biography



पूरा नाम -- ड्वेन डगलस जॉनसन ( Dwayne Douglas Johnson )
जन्म -- 2 मई 1972 हेवर्ड कैलिफ़ोर्निया
पिता -- रॉकी जॉनसन ( rocky johnson )
माता -- अटा जॉनसन ( Ata johnson )

जॉनसन एक कॉलेज फुटबॉल खिलाड़ी थे | 1992 में वे यूनिवर्सिटी ऑफ़ मायामी की राष्ट्रीय चैंपियनशिप टीम का हिसा रहे | बाद में उन्होंने कल्गरी स्टेम्पेडेर्स की और से कनेडियाई फुटबॉल लीग में खेला पर उन्हें 1995 में दो महीनो के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया
लेकिन इन्होने फिर भी हिम्मत नहीं हारी | और अपने दादा जी पीटर मेविया और पिता रॉकी जॉनसन की तरह कुश्तीबाज बनने का निर्णय लिया उन्हें विश्व मनोरंजन कुश्तीबाज़ी ( WWE ) से लोकप्रियता हासिल हुयी जिसे उस वक्त विश्व कुश्तीबाज़ी संघ ( WWE) के नाम से जाना जाता था |

जॉनसन को जल्द ही रॉकी मेविया के किरदार के रूप में पेश किया गया|
और बाद में इन्होनें " द रॉक " THE ROCK  का नाम रख लिया

WWF से जुड़ने के दो साल बाद ही उन्होंने WWF प्रतियोग्यता जीत ली और कंपनी के इतहास  सवार्धिक लोकप्रिय कुश्तीबाज बन गए |
जॉनसन को अब तक के महान कुश्तीबाजों में से एक माना जाता है ||

उन्होंने कुल 16 प्रतियोगिताएं जीतीं है जिसमें 9 विश्व " हैवी वेट "  प्रतियोगिता , 2 WWF अंतर्खण्डीय प्रतियोगिताएं और 5 बार WWF टैग टीम प्रतियोगिताएं शामिल है

जॉनसन की आत्मकथा " THE ROCK SAYS  "
जिसे उन्होंने जों लेडन के साथ मिलकर लिखा था जिसको 2000 में प्रकाशित किया गया
यह पुस्तक न्यूयोर्क की सर्वश्रेष्ठ वाली किताबों की सूची में कई हफ्तों तक बनी रही ||

उसके बाद जॉनसन ने फिल्मों में अपना हुनर आजमाने की सोची,
और २००२ में बनी " स्कॉर्पियन किंग " मूवी में ये अभिनेता थे | अपने इस जोरदार हुनर के लिए उन्हें बहुत सराहा गया और अपनी इस भूमिका लिए के लिए एक नए अभिनेता को अब तक दी गयी अधिक रकम 55$ लाख मिली |

इसके बाद जॉनसन ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया जैसे की --
The Rundown , Be Cool , Waking Tall , Gridiron Gang , The Game Plan ,
Get Smart , Tooth Fairy , Doom , The Other Guys , and Fast and furious series में भी काम किया है उन्होंने और भी बहुत सारी फिल्मों में अभिनय किया है
हम इस महान कलाकार की जितनी तारीफ़ करें कम है दोस्तों। ...

रॉक का कहना है
 "If you really want to do something
          you will find a way.
 If you don't you will find a excuses
"अगर आप सच में कुछ करना चाहते है तो
आप उसे करने का रास्ता ढूंढ लोगे ,
पर यदि नहीं तो आप उसे ना करने के बहाने ढूंढ लोगे ||


दोस्तों आशा करता हूँ --
"The Rock" के जीवन की इस कहानी से
आपको  Inspiration जरूर मिली होगी
आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट
करके जरूर बताएं
धन्यवाद ---------  
    

Post a Comment

2 Comments