Top 5 Scariest Bridges In the World " दुनिया में बने 5 सबसे खतरनाक पुल"



नमस्कार दोस्तों--
मित्रों पुरे वर्ल्ड में बहुत सारे पुल तो बने ही हुए है उन पुलों में कुछ बहुत बड़े है जिन्हे " Longest Bridge " कहते  है
और कुछ ऐसे पुल है जिनकी ऊंचाई " Height " बहुत ज्यादा है और कुछ बहुत बड़े "Largest "भी है
पर आज हम चर्चा करेंगे --" Scariest bridge  In The World " दुनिया के खतरनाक पुलों के बारे में  ||

1. Kuandinsky Bridge Of Kuanda "Russia "




रूस के ट्रांस बेकाल क्षेत्र में " Vitim " नदी पर एक पुल बना हुआ है जिसका नाम है कुआंडिंस्की ब्रिज " है 
इस खतरनाक ब्रिज की चौड़ाई कार के व्हीलबेस के जितनी ही है मतलब एक समय में सिर्फ एक ही साधन इस ब्रिज से गुजर सकता है और तो और इस ब्रिज के किनारों पर कोई रेलिंग भी नहीं लगी हुयी है तेज़ चलती हवाएं साधनो को निचे धकेलने की कोशिश करती है 

2.Eshima Ohashi Bridge " Japan
"
    


वेस्टर्न जापान में स्तिथ "Eshima Ohashi Bridge" सड़क से ज्यादा रोलर कोस्टर जैसा दिखता है
पूरा का पूरा रोमांच से भरा हुआ  है इस ब्रिज पर ड्राइविंग करना " Seriously " एक रोमांचकारी कार की सवारी करने जैसा ही प्रतीत होता है ये ब्रिज कंक्रीट से बना हुआ " Two-Line " ब्रिज है इस ब्रिज की सीधी खड़ी चढ़ाई की वजह से ये बहादुर से बहादुर ड्राइवर के दिलों में भी डर भर देता है
सीधी खड़ी चढ़ाई के बाद खड़ी ढलान की वजह से ये है की यह ब्रिज बड़े शिप को निचे से गुज़रने की इजाज़त देता है

3. Glass Skywall Tianmanshan National Forest Park "China"




एक चोटी से दूसरी चोटी तक फैला और 1,410 फ़ीट लम्बा 984 फ़ीट की  ऊंचाई सीधी पर स्तिथ " ग्लास  स्काईवाल " चीन के "Tianman Mountain" पर "Zhangji Ajie" नेशनल पार्क में " Highest " ब्रिज in the world
Glass के base पर बना  है
3 दिसम्बर 2015 में चीन के हुनान प्रांत के Zhangji Ajie में बनाकर त्यार किया गया था ||
और " Israeli Architect Haim Doton " द्वारा ग्लास skywall को त्यार किया गया था
" Zhangji Ajie National Park " 3,444 फ़ीट " दक्षिणी आकाश स्तम्भ  सहित अपनी शानदार " Rock " सरचनाओं के लिए जाना जाता है जो की " James Cameron " की Blockbuster Movie "Avatar" में Pandora की काल्पनिक दुनिया को प्रेक्षित करती है

4 Alam Bridge "Pakistan"




Gilgit River के ऊपर आयरन रोड और वुड कॉम्बिनेशन से निर्मित " Alam Bridge "
Baltistaan क्षेत्र को गिलगिट और बाकि देश से जोड़ता है
गिलगिट नदी पर बना Alam Bridge 300 meter की ऊंचाई पर बना लकड़ी का " Wire suspension Bridge " है ||
जिसे 1978 में चाइनीज और पाकिस्तानी " Engineers " द्वारा बनाया गया था ||

5. Sidu River Bridge "China"




Sidu River Bridge" चीन के Hubei Province के Bedong Xian " Yesanguanzhen " क्षेत्र में स्तिथ है
इस ब्रिज का निर्माण कार्य 2005  शुरू किया गया था और नवंबर 2009 को इसे खोला गया था ||
यह ब्रिज ऊंचाई के मामले में वर्ल्ड में दूसरे स्थान पर विराजमान है इसकी ऊंचाई 496m (1,627ft.) है |
इस ब्रिज की Suspension Length 1,222 Meter है ||

धन्यवाद दोस्तों --
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो
हमें कमेंट जरूर करें दोस्तों
और सब्सक्राइब भी कर दीजिये
थैंक यू -----





 




Post a Comment

0 Comments